भोपाल। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) आयकर अधिकारी, आईटी, आईटी सुरक्षा विश्लेषक, सुरक्षा अधिकारी, क्रेडिट अधिकारी, अर्थशास्त्री सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती करने वाली है और इस संबंध में अभ्यर्थियों से आवेदन भी मंगाए हैं। बैंक ने इस भर्ति प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी पदों के लिए 23 नवंबर 2021 से ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। आवदेन भरने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2021 है।
अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता
अर्थशास्त्री पद के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / बैंकिंग/वाणिज्य/ आर्थिक नीति/ सार्वजनिक नीति में PHD होनी चाहिए। इसके अलावा बैंकिंग कार्य का 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। डाटा साइंटिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
पद का नाम पदों की संख्या
अर्थशास्त्री 1,इनकम टैक्स ऑफिसर 1,सूचना प्रौद्योगिकी 1डाटा साइंटिस्ट (IV) 1,क्रेडिट ऑफिसर (III) 10,डाटा इंजीनियर (III) 11आईटी सुरक्षा विश्लेषक (III) 1,आईटी एसओसी विश्लेषक (III) 2जोखिम प्रबंधक (III) 5,तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट) III 5वित्तीय विश्लेषक (II) 20,सूचना प्रौद्योगिकी (II) 15विधि अधिकारी द्वितीय 20,जोखिम प्रबंधक (II) 10सुरक्षा (II) 3,सुरक्षा (I) 1