19.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

पुलिस कॉन्स्टेबल के इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू  

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई, 2023 तक जारी रहेगी।

 

 

यह है कुल पद

 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल के 7090 पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। यहां पदों का विवरण और उनकी संख्या दी जा रही है। कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल): 2646 पद कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर) 4444 पद

 

 

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 36/41/46 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में सरकारी मानकों के अनुसार छूट दी गई है।

 

इस आवेदन प्रक्रिया में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं आरक्षित शरण के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

 

शैक्षणिक योग्यता एवं वेतन

 

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चयनित उम्मीदवार को 19 हजार 500 रुपये से लेकर 62 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

 

चयन प्रक्रिया

 

इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन परीक्षा, लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा 12 अगस्त 2023 को होगी जिसके लिए राज्य के 13 जिलों में इसका आयोजन किया जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले एमपी व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।

 

होमपेज पर “एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

 

अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।

 

आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।

 

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

 

जानकारी सत्यापित करने के लिए “पूर्वावलोकन” टैब पर क्लिक करें।

 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

भविष्य के संदर्भ के लिए एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!