G-LDSFEPM48Y

जीप के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील्स, DSP ने लगाई फटकार

ग्वालियर। खुली जीप में बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बना रहे युवकों को ग्वालियर पुलिस द्वारा पकड़ने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बोनट पर बैठा है, जबकि उसके साथी आगे बैठे हैं। यह लोग चलती जीप में वीडियो बना रहे हैं, फेसबुक पर इस वीडियो को लाइव कर रहे हैं। इसी दौरान दो बार उन्हें डीएसपी ट्रैफिक रोकते हैं, लेकिन इसके बाद भी जब यह लोग नहीं माने तो इन्हें पकड़कर थाने पहुंचा दिया गया। थाने में यह लोग हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे और छोड़ने की गुहार लगाने लगे। ट्रैफिक पुलिस ने इन पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने एवं मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में यातायात नियम उल्लंघन करने की कार्रवाई की

 

 

यह घटना दो दिन पहले की है। जब डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया हाइवे से चेकिंग कर लौट रहे थे। जैसे ही वह कैंसर पहाड़ी पर पहुंचे तो खुली जीप में चार युवक दिखे। एक युवक बोनट पर बैठा था, वह यहां बैठकर फेसबुक पर लाइव हो रहा था। उसके साथी भी गाड़ी में कहीं खड़े हो रहे थे तो कहीं सड़क पर जीप लहरा रहे थे। इन्हें रास्ते में डीएसपी ट्रैफिक ने देख लिया। पहले इन्हें टोका और फटकार लगाकर छोड़ दिया। कुछ दूरी पर फिर यह युवक ऐसे ही हरकत करते नजर आए। दूसरी बार भी इन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया। जब 1 किलोमीटर आगे फिर से युवक बोनट पर बैठा नजर आया तो सीधे गाड़ी जब्त कर थाने भिजवा दी गई। पूछताछ करने पर जीप चला रहे युवक ने अपना नाम सुरेंद्र सिंह बताया, वह सिरोल का रहने वाला है। कार्रवाई का वीडियो डीएसपी ने बनाया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने भी युवकों की हरकत का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!