भिड़। भिंड में अल्प प्रवास पर आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्मुन सिंह तोमर को बिजली कटौती का विरोध झेलना पड़ा। यहां महिलाओं ने ऊर्जा मंत्री को बिजली कटौती समस्या से अवगत कराया और कहा कि शहर में अफसर एसी में चैन की नींद सोते है। हम लोग बिजली कटौती के कारण परेशान है। बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आता है। समस्या हल नहीं हुई तो हम लोग अपने बच्चों के साथ आपके यहां (घर) आ जाएंगे। ये बात ऊर्जा मंत्री सोफे पर लेटे-लेटे काजू का स्वाद लेते हुए सुनते रहे।
ऊर्जा मंत्री तोमर उत्तर प्रदेश से एक प्रोग्राम में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे तभी भिंड के जामपुरा गांव के सरपंच उदयराज सिंह भदौरिया के निवास पर अल्प समय के लिए रूके। यहां स्थानीय लोगों को जानकारी मिली की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर आए हुए है तो क्षेत्रीय महिलाएं बिजली समस्या की पीड़ा सुनाने के लिए पहुंच गई। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि साहब, गांव में बिजली नहीं आती है। वहीं कुछ लोगों ने कहाकि गांव क्या भिंड शहर में बिजली की समस्या बनी है। लोगों को बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है। गर्मी के बीच घंटों बिजली बंद रहती है। बिजली अफसरों के फोन नहीं उठते है। अधिकांश समय बिजली अफसर गायब रहते है। फोन स्विच ऑफ कर लेते है। रात रातभर बच्चों के साथ घरों के बाहर बैठे रहना होता है। इस पर बिजली मंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान कराया जाएगा।