18.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

इन मांगो को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक,टीआई ने बचाई जान

Must read

भोपाल। एक युवक तिरंगा झंडा लेकर बीएसएनएल ऑफिस के 90 मीटर ऊंचे टॉवर पर जा चढ़ गया। मामला पुराने शहर के स्टेट बैंक चौराहा पर मंगलवार शाम का है। यह सभी देखकर अफरा-तफरी मच गई। टॉवर की ऊंचाई इतनी अधिक थी कि न तो युवक की आवाज नीचे सुनाई दे रही थी और न ही नीचे की आवाज ऊपर जा पा रही थी। टॉवर पर चढ़े युवक ने परचे  नीचे फेंककर अपनी समस्याओं को बताया। इस दौरान टीआई शाहजहांनाबाद जहीर खान ने युवक को नीचे उतारा।

पब्लिक ने भोपाल पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए। नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन उससे पहले ही शाहजहांनाबाद टीआई जहीर खान अपनी जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचाने टॉवर पर जा चढ़े और युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। टॉवर पर चढ़ने के कारण युवक की हालत खराब हो गई थी। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।

टीआइ खान ने बताया कि अर्जुन छोटे स्तर पर ठेकेदारी करता है। कोरोना की दूसरी लहर में उसकी बच्ची की मौत हो गई। बेटी को बचाने के लिए इलाज में काफी खर्च भी किया था, लेकिन वह बच नहीं सकी। उसके बाद से वह अवसाद में चला गया। उसने कुछ परचे भी फेंके थे। उसमें अयोध्या नगर चौराहे के पास मंदिर के सामने खुली शराब दुकान बंद करने और न्यूनतम मजदूरी एक हजार रुपये प्रतिदिन करने की मांग की है। इसके लिए मंत्री, विधायकों के मकानों का आकार छोटा करने, कोरोना में मारे गए लोगों के परिवार के लोगों को चार लाख रुपये मुआवजा देने, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम कम करने की मांगें लिखी हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!