भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार देररात विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। शाह सोमवार को कुशाभाऊ हॉल में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक समेत पांच कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी भोपाल पहुंच गए है। अमित शाह रात 11 बजे भोपाल पहुंचने वाले थे लेकिन भारी बारिश के चलते वे देर भोपाल पहुंचे। भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भोपाल दौरा कैंसिल हो गया है।खराब मौसम के चलते सीएम बघेल रायपुर स्टेट हैंगर से वापस लौट गए। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भोपाल पहुंचने की भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि बैठक वर्चुअल होगी। भोपाल में जारी बारिश के चलते राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी है, जिसके कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो पा रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्टेट हैंगर से सीधे होटल ताज पहुंचे। सोमवार सुबह 11 बजे शाह कुशाभाऊ हॉल में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही ड्रग्स, मानव तस्करी, मोटे अनाज के वितरण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों पर व्यय होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति आदि विषयों पर चर्चा होगी।
आपको बात दे गृहमंत्री 415 करोड़ रुपये की लागत के पुलिस के आवासीय भवनों और थानों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमिपूजन करेंगे। शाम 5 विधानसभा के मानसरोवर सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत नई शिक्षा नीति विषय पर आयोजित संगोष्ठि में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री मुख्यमंत्री निवास में डिनर करेंगे।
वीवीआई कार्यक्रम के तहत नई सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर धारा 144 लागू की गई है। ड्रोन सहित अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट प्रतिबंधित किए गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में 40 आईपीएस समेत 3 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए हैं।