18.1 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Must read

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. भर्ती परीक्षा 6 मार्च 2021 से शुरू होगी. परीक्षा के लिए पंजीकरण मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गया है. इसका एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं, जिन्हें उम्मीदवार 7 जनवरी तक भरकर जमा कर सकते हैं.

 

हालांकि, उम्मीदवार 12 जनवरी 2021 तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 1,113 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी.

महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखरी डेट – 07 जनवरी 2021
आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट – 12 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट – 06 मार्च 2021

 

नोटिस के मुताबिक़ कुल वैकेंसी 4000 है. जिसमें से 3862 पद कांस्टेबल(जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो)  के हैं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होना चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!