G-LDSFEPM48Y

झूठा फंसाने की शिकायत लेकर पहुंचे आरोपियों के परिजन, कोविड-19 नियमों की अनदेखी में 13 लोगों पर केस दर्ज

ग्वालियर। हत्या के मामले में झूठा केस में फंसाने की शिकायत लेकर आईजी के कार्यालय पहुंचे लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। 13 लोगों पर पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और कोविड-19 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है। सभी लोग आरोन थाना क्षेत्र के बनहेरी में 26 मई को हुई हत्या के आरोपियों के परिजन है और बिना सूचना के आईजी कार्यालय पर भीड़ लेकर शिकायत लेकर पहुंचे थे।

दअरसल ग्राम बनहेरी थाना आरोन में 26 मई की रात को रामनिवास रावत की हत्या में नामजद आरोपियों को झूठा फंसाने की शिकायत लेकर आरोपियों के परिजन कंपू स्थित आईजी अविनाश शर्मा के कार्यालय पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान परिजन गाइडलाइन की अनदेखी में फंस गए। करीब 15 से 20 लोग आईजी अविनाश शर्मा के ऑफिस पर बिना बताए पहुंच गए। लेकिन दफ्तर में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। भीड़ लगाकर जमा हो गए। इसके अलावा वहां मौजूद स्टाफ को भी नहीं बताया ,कि उनके आने का मकसद क्या है।

दफ्तर में जहां मर्जी हुई वहां बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के घूमते रहे। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो गया। इन लोगों को समझाया भी कोविड-19 का पालन करो। उनकी लापरवाही से दफ्तर के कर्मचारी कोरोना की जद में आ सकते हैं। लेकिन यह लोग नहीं माने एक साथ दफ्तर में आने की जिद पर अड़े रहे। तब कंपू थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर 13 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी और कोविड-19 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!