ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार सुबह तेज आंधी और बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया है। नौतपा से ठीक पहले आंधी और हल्की बारिश से दिन का तापमान 5 से 6 डिग्री नीचे आ गया है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। रविवार को शाम भी शहर में बूंदाबांदी हुई थी। पूरे दिन बादल छाए रहे।11 दिन बाद ऐसा हुआ है जब तापमान 45-46 से घटकर फिर से 40-41 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सीधे शब्दों में कहें तो रविवार की शाम के बाद सोमवार सुबह भी आंधी और बूंदाबांदी से गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से नमी आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस कारण अगले दो दिन अंचल में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। पिछले साल नौतपा में सबसे अधिक तापमान 31 मई को 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इस बार भी नौतपा अन्य दिनों की तुलना में ठंडे ही रहने की संभावना है। नौतपा के पहले ही ग्वालियर अंचल में लगातार तीन दिन से आंधी चल रही है और बीच-बीच में कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार से नौतपा की शुरूआत होनी है। पर उससे पहले मौसम बदल गया है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
बूंदाबांदी के बाद 5 से 6 डिग्री लुढ़का पारा सोमवार को सुबह से बादल डेरा जमाए हुए थे। हालांकि धूप निकलने के कारण लोगों ने सुबह 9 बजे हल्की उमस का अहसास किया, लेकिन 9.30 बजे अचानक तेज आंधी शुरू हो गई। इतना ही नहीं शहर में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ तेज बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे दिन का तापमान अचानक 5 से 6 डिग्री नीचे आ गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जबकि रविवार-सोमवार दरमियानी रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा था। पर दिन में यह तापमान 37 से 40 के बीच रहने की संभावना है।
अचानक हुई बूंदाबांदी का मजा लेने लोग वाहन लेकर सड़कों पर निकल आए। अन्य दिनों की तुलना में सोमवार सुबह सड़कों पर भीड़ ज्यादा नजर आई। दाे दिन बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पंजाब, दक्षिण-पश्चिमी उप्र व उड़ीसा के ऊपर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इससे अगले दो दिन अंचल में बूंदाबांदी का दौर चलेगा। मंगलवार से अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहेगा।