ग्वालियर।मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर के खिलाफ आज से मुहिम शुरू हो रही है। लेकिन ग्वालियर में मुहिम से पहले ही लोगों ने अपने हाथों से लाउडस्पीकर उतारना शुरू कर दिया। ग्वालियर में गुरुवार को करीब 48 से ज्यादा स्थान से लोगों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाए। ग्वालियर शहर में मस्जिदों, गुरुद्वारों से धर्म गुरुओं ने लाउडस्पीकर और माइक हटाए। सुबह 11:00 बजे तक ग्वालियर जिले की अलग-अलग मस्जिदों, गुरुद्वारे सहित 48 स्थानों से धर्म गुरुओं ने लाउडस्पीकर हटाए और खुद उनके वीडियो बनवाकर इलाके के थाना अधिकारी को भेजें।
एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि कार्रवाई के लिए उड़न दस्ते तैयार हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि ग्वालियर जिले में लोग स्वेच्छा से ही लाउडस्पीकर और माइक को उतार कर वीडियो सहित जानकारियाँ पुलिस को भेज रहे हैं।