मुसलमानों को प्रताड़ित करने वालों को पदों से हटाएं RSS चीफ , शुरुआत मोदी योगी से हो – दिग्विजय सिंह

भोपाल : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस बार आरएसएस चीफ से ही सवाल कर डाला है।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से ‘हिन्दुस्तान प्रथम’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागत अपने विचारों को लेकर ईमानदार हैं। उन्हें उन लोगों को पद से हटाने के लिए निर्देश देना चाहिए जिन्होंने मुसलमानों को प्रताड़ित किया है। शुरुआत नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ से करें।

मुझे मालूम है कि आप नहीं करेंगे क्योंकि आपके कथनी और करनी में अंतर है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले थे कि हिंदू और मुस्लिम अलग नहीं हैं। सभी भारतीयों का डीएनए समान है। मोहन भागवत जी, यह विचार क्या आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी देंगे? क्या यह शिक्षा आप मोदी -शाह जी व भाजपा मुख्यमंत्री को भी देंगे?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!