18.6 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

MP नगरीय निकाय चुनाव में इन 5 जिलों के कल आएंगे नतीजे

Must read

भोपाल। एमपी निकाय चुनाव के पहले चरण के रिजल्ट 17 जुलाई को आ चुके हैं। जबकि अब दूसरे चरण के रिजल्ट 20 जुलाई को यानि कल आएंगे। ऐसे में दूसरे चरण की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कल पांच नगर निगम सहित प्रदेश की कई नगर पालिका और नगर परिषदों में पार्षद पद के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। दूसरे चरण की मतगणना बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

दूसरे चरण के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों की मतगणना कल होगी, कटनी, देवास, रतलाम, रीवा, मुरैना नगर निगम भी शामिल हैं, इन सभी निगमों में पिछले चुनाव में बीजेपी की जीत मिली थी। ऐसे में इस बार भी यहां सबकी नजर हैं। सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी, जिसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

वही दूसरे चरण में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में मतगणना होगी। जिनमें राजधानी भोपाल से सटी बैरसिया, रायसेन नगर पालिका भी शामिल हैं, इसके अलावा खरगोन, शिवपुरी, टीकमगढ़ बालाघाट, आगर मालवा के साथ 40 नगर पालिकाओं का भी कल फैसला हो जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!