Saturday, April 19, 2025

रिटायर्ड अधिकारी ने पेशाब करने पर दिव्यांग को पीटा, पेशाब साफ करवाई

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने विवेकानंद परिसर के पास पेशाब करने पर दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई की। यह घटना आजाद थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को दिव्यांग युवक द्वारा पेशाब करने पर अधिकारी आग बबूला हो गया और युवक के कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई कर दी। अधिकारी की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई, उसने दिव्यांग से पेशाब की गई जगह की सफाई भी करवाई।

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी डीके ओझा के खिलाफ SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। SDOP अर्चना शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और समाज में व्याप्त भेदभाव व असंवेदनशीलता को उजागर करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!