रिटायर्ड अफसर हनीट्रैप में फंसा: SIT करेगी जांच, मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

 

भोपाल। राजधानी में भेल के एक रिटायर्ड अफसर को हनीट्रैप में फंसाने का मामला काफी सनसनीखेज हो गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी शशांक द्वारा किए गए चौंकाने वाले खुलासों के आधार पर अब विशेष जांच दल (SIT) मामले की गहराई से जांच करेगा।

मुख्य आरोपी ने बताया कि रिटायर्ड अफसर को एक रशियन युवती से मुलाकात का झांसा देकर होटल में बुलाया गया था। वहां पर 25 से अधिक अश्लील वीडियो बनाए गए। इसके बाद आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित को अरेस्टिंग का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे थे।

ये भी पढ़ें: रशियन बताकर होटल में संबंध बनवाए, हनीट्रैप में फंसा भेल का अधिकारी

 

इस प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने करीब ढाई लाख रुपये वसूले और 25 लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड की। इस वसूली के लिए पीड़ित को भोपाल से अगवा करके जबलपुर ले जाया गया। जब रिटायर्ड अफसर किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से बच कर पुलिस के पास पहुंचा, तो गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!