30.3 C
Bhopal
Monday, October 28, 2024

छत पर सवारी, अंदर खाली, ड्राइवर ने फर्राटा दौड़ाई बस

Must read

देवास। शहर में बस संचालक किस तरह नियमों को ताक पर रखते हैं इसकी बानगी शुक्रवार रात को दिखी। एबी रोड पर यातायात थाने के सामने से गुजर रही एक बस के ऊपर लोग बैठे थे। पुलिस ने देखा तो कार्रवाई की याद आई और बस को जब्त कर थाने में खड़ा किया। बस के चालक-परिचालक को फटकार लगाकर कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की बात कही।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे देवास-इंदौर के बीच चलने वाली बस एबी रोड पर गुरुद्वारे के सामने से गुजर रही थी। इसकी छत पर लोग बैठे थे। पहले लगा कि ओवरलोड होने के चलते सवारियां छत पर बैठाई गईं हैं, लेकिन बाद में पता चला कि बस खाली थी। कुछ बैंड वालों का सामान छत पर रखा था। वे सामान उतारने के लिए बस पर चढ़े थे। बस चालक ने बस नहीं रोकी और लोग छत पर ही बैठे रहे।

 

सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने बस स्टैंड पर बस को रुकवाया। चालक-परिचालक को पकड़ा। पूछताछ की तो दोनों माफी मांगने लगे। दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले किया।

 

यातायात टीआई पवन बागड़ी ने बताया कि बस खाली थी। बैंडवालों का सामान छत पर रखा था। उज्जैन रोड तिराहे पर बस रूकने के बाद अपना सामान उतारने के लिए वे छत पर चढ़े थे, लेकिन चालक ने बस रोकी नहीं। इस कारण वे छत पर बैठकर ही बस स्टैंड तक पहुंचे। यहां बस को जब्त कर चालक-परिचालक को फटकार लगाई। कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।

परिवहन विभाग ने चेकिंग की कार्रवाई की थी, लेकिन देवास-इंदौर व देवास-उज्जैन रूट पर विभाग की नजर नहीं पड़ी। इस रूट पर आएदिन उपनगरीय बसों में ओवरलोडिंग की शिकायत सामने आती है। कई बार डेली अपडाउनर्स बस के अंदर से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित करते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। राजनीतिक दबाव के चलते भी अधिकारी पीछे हट जाते हैं। इसका खामियाजा सवारियों को भुगतना पड़ता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!