15.1 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

राजस्थान में सड़क हादसा, इंदौर के परिवार के 5 लोगों की मौत

Must read

इंदौर। मंगलवार को राजस्थान में हुए एक सड़क हादसे में शिवशक्ति नगर निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पूरा परिवार तीन दिन पहले कार से करौली घूमने गया था। तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

एसीपी (परदेशीपुरा) सोनू डाबर के मुताबिक हादसा राजस्थान के करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास हुआ है। शिवशक्ति नगर निवासी 64 वर्षीय नयन देशमुख कार एमपी 09 सीएक्स 0543 से पत्नी अनिता देशमुख, बेटी मनस्वी, बेटा खुश और बहन प्रीति भट्ट के साथ घूमने गए थे।

तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर (करौली) नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक घायल को अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। कार में मिले सामान से मृतकों की पहचान की गई। करौली एसपी ने डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना और अभिनय विश्वकर्मा को फोन करके सूचना दी।

रहवासी संघ के अध्यक्ष रोहित मावले के मुताबिक नयन देशमुख पीडब्ल्यूडी से रिटायर हुए हैं। वह तेल का कारोबार करते थे। वे परिवार के साथ तीन दिन पहले कार से करौली गए थे। बेटा खुश इंजीनियरिंग का छात्र था। बेटी मनस्वी बीपीओ में नौकरी करती थी।

चूंकि खुश की परीक्षा चल रही है और मनस्वी को भी ज्यादा छुट्टी नहीं मिली थी। इसलिए उन्हें जल्दी ही वापस लौटना था। देशमुख के घर पर ताला लगा हुआ है। उनके रिश्तेदार गुजरात में रहते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!