उज्जैन। शादी करवाने के नाम पर पहले भोले भाले लोगों को फंसाना और मुंह मांगे रुपये ना देने पर दुल्हन को गायब कर लोगों के साथ ठगी करने का एक मामला उज्जैन के महिदपुर में सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन गैंग को गिरफ्तार किया है। जो कि क्षेत्र में शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।
महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि निलेश सोंधिया निवासी आगर ने 2 दिन पहले शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने शादी के नाम पर उससे ठगी की है। शादी के नाम पर पहले उस पर 10 हजार रुपये एडवांस लेकर यह शादी करवाई गई, लेकिन जब निलेश ने बकाया 90 हजार रुपये देने में 2 से 3 दिन की देरी की तो इस गिरोह ने दुल्हन को ही गायब कर दिया।
पुलिस ने बताया कि फरियादी से मिली जानकारी के बाद एक टीम बनाई गई एवं आरोपियों की धर पकड़ शुरू करते हुए आमड़ी कटन से घेराबंदी कर गिरोह के पंकज, मिथुन नागर, कृष्णा, हाकम सिंह, दिव्या और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420 व 120 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है