रतलाम। रतलाम के डाट की पुल रोड स्थित डीआरएम ऑफिस के सामने शराब की दुकान पर शुक्रवार रात कुछ युवकों ने पथराव और लूटपाट की। घटना के दौरान दुकान के दो कर्मचारियों से मारपीट कर गल्ले से पैसे और शराब की बोतलें लूट ली गईं। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना का विवरण
दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों, 31 वर्षीय पप्पू दुबे (निवासी ग्राम निबी, चित्रकूट) और 59 वर्षीय शंकर जायसवाल (निवासी इलाहाबाद), ने बताया कि रात करीब पौने आठ बजे पांच-छह बदमाशों ने लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया। बदमाश गेट तोड़कर अंदर घुसे, शराब की बोतलें तोड़ दीं, मारपीट की, और गल्ले से करीब 8-10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची। रात सवा नौ बजे एसपी अमित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।