Home एमपी समाचार Dubai में पहली बार रोहित और विराट आमने-सामन IPL dream...

Dubai में पहली बार रोहित और विराट आमने-सामन IPL dream 11 में

IPL
दुबई |  जैसे  आईपीएल के 13वें संस्करण का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार टीम इंडिया के सुपरस्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में कोहली सिर्फ 2 बार ही मुंबई को हरा पाए हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं।
  • चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं  अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं। 
 
 
  • मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 3 बार फाइनल (2009, 2011, 16) खेला और तीनों बार खिताब नहीं जीत सकी।
error: Content is protected !!
Exit mobile version