الرئيسيةप्रदेशभोपालभोपाल में रूट डायवर्जन डिपो चौराहा से न्यू मार्केट की ओर बंद,...

भोपाल में रूट डायवर्जन डिपो चौराहा से न्यू मार्केट की ओर बंद, इन रास्तों से बचें

भोपाल। आज सोमवार (16 दिसंबर) से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। इसके अलावा हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव भी करेंगे।

इसके चलते कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। जवाहर चौक, रंगमहल से रोशनपुरा तक होने वाले प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक में आज सुबह 9 बजे से बदलाव किया गया है।

डिपो चौराहा से मार्ग परिवर्तित रहेगा, ये वाहन न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे। रोशनपुरा चौराहा से डिपो चौराहा की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से मार्ग प्रभावित रहेगा।

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
जहांगीराबाद रोशनपुरा होकर आने वाले अनुमति प्राप्त व्यवसायिक वाहन, सिटी बस आदि वाहन रोशनपुरा चौराहा, टीटी क्रास, माता मंदिर चौरहा अथवा भारत माता (डिपो) चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

वहीं दो-पहिया एवं चार-पहिया (जीप/कार) डिपो चौराहा से माता मंदिर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। स्कूल बसें भारत माता चैराहे से पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगी।

प्रदर्शन में शामिल होने वाले वाहनों के लिए ये है व्यवस्था
1. लालघाटी से रोशनपुरा आने वाला रोड प्रदर्शन में आने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगा।

2. मिसरोद, नर्मदापुरम रोड से आने वाले वाहन लिंक रोड 1 का उपयोग कर टीटी क्रास जंक्शन से टीटी नगर स्टेडियम के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

3. रायसेन, विदिशा से आने वाले वाहन बायपास का उपयोग कर पटेल नगर चौराहा होकर गोविंदपुरा, चेतक ब्रिज बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर 1 होकर टीटी नगर स्टेडियम के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

4. इंदौर, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन रातीबड़ और नीलबड़ मार्ग का उपयोग कर जवाहर चैक से अटल पथ मार्ग पर पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। इसके लिए सीहोर बायपास, फंदा तथा खजूरी से रास्ता रातीबड़ नीलबड़ के लिए उपयोग किया जा सकता है।

5. आवश्यकता होने पर पुराना एसपी ऑफिस से शब्बन चौराहा होते हुए पुरानी जेल पहाड़ी, कोर्ट चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, व्यापमं चौराहा होकर पीसीसी कार्यालय के सामने से होते हुए जवाहर चैक रोड प्रदर्शन में जाने वाले वाहनों के लिए चालू रहेगा।

6. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था टीटीनगर स्टेडियम के पास एवं अटलपथ पर की गई है। जिससे इन मार्गों पर यातायात दबाव रहेगा। प्रदर्शन के दौरान बाण गंगा, मालवीय नगर, माता मंदिर, भारत माता चौराहा, अपेक्स बैंक से यातायात आवश्यकतानुसार यातायात को परिवर्तित किया जाएगा।

7. डिपो चौराहा से न्यू मार्केट, रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

8. पॉलिटेक्निक से डिपो चौराहा की ओर सामान्य आवागमन व प्रदर्शनकर्ताओं के वाहन आवागमन नहीं कर सकेंगे। अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति में बाणगंगा चौराहा से रोशनपुरा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

सुबह 9 बजे से इन मार्गों पर जाने से बचे
अत्यन्त जरूरी होने पर ही किलोल पार्क, माता मंदिर, पीएनटी चौराहा, विधानसभा रोड, लिंक रोड नंबर 2 का प्रयोग कर पुराना शहर की ओर आवागमन करें। नए भोपाल से पुराने भोपाल आवागमन के लिए एमपी नगर से मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, अशोका गार्डन 80 फिट रोड होते हुए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!