G-LDSFEPM48Y

RPF ने एक करोड़ रुपए कीमत के सोने के आभूषण के साथ युवक को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बुधवार रात को डाउन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली जाने की तैयारी में प्लेटफार्म नंबर दो पर खडे़ दो संदिग्ध यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए कीमत के दो किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किये हैं। यह दोनों ही युवक दिल्ली करोलबाग के रहने वाले हैं। इनमें अभिजीत माइती और उसका कर्मचारी बांकेश दोलाई शामिल हैं। आरपीएफ द्वारा पकड़े गए लोगों से ये सोना 2 किलो स्वर्ण आभूषण की शक्ल में मिला है। यह लोग सोने के आभूषण बनाकर उसकी छोटे शहरों में मार्केटिंग करते हैं।

उनका कहना है कि वह एक दिन पहले ही ग्वालियर आए थे और यहां से अपने आभूषण के आर्डर लेकर वापस जा रहे थे। तभी बुधवार रात 8 बजे आरपीएफ की गश्ती स्टाफ ने उन्हें संदिग्ध लगने पकड़ लिया। पूछताछ एवं तलाशी लेने पर उनके बैग में 2 किलो सोने के आभूषण मिले। इस बारे में दोनों कोई कागजात नहीं दिखा सके।

इसलिए आरपीएफ ने मामले को शासकीय रेलवे पुलिस को सौंपते हुए जीएसटी विभाग को सूचित कर दिया है। गुरुवार को जीएसटी के अधिकारी स्टेशन पहुंचे और उन्होंने इस मामले में पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की। इस मामले में अब उन पर नियमानुसार कर अधिरोपित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!