27.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

RPF आरक्षक ने दिखाई अपनी जाबांजी, चंद कदमों के मौत के फासले से यात्री को बचाया

Must read

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कॉन्स्टेबल की सतर्कता से एक यात्री की जान बच गयी है। यदि ऐसा नही होता तो यात्री ट्रेन की नीचे आ जाता औऱ उसकी मौत हो सकती थी।

 

दरअसल पूरा मामला 18 दिसम्बर की रात का है।जहां अपराध रोकथाम ड्यूटी मे तैनात आरपीएफ (RPF) आरक्षक पारुल यादव ने एक यात्री को नई जिंदगी दी है। रात लगभग 11 बजे प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर दिल्ली की ओऱ जा रही ट्रेन नंबर 12919 DN मालवा एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पर पहुची ,तो उसमें सवार एक यात्री पानी पीने उतरा। लेकिन इस बीच ट्रेन चल पड़ी, हड़बड़ाहट में यात्री चलती ट्रैन में चढ़ने की कोशिश करने लगा,तभी यात्री का पैर फिसलने के कारण गिरकर वह ट्रेन के नीचे जाने लगा। जिसे प्लेटफार्म पर मौजूद आरक्षक पारूल यादव के द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए ट्रेन औऱ प्लेटफार्म के मध्य फसते हुए यात्री को अपनी बहादूरी का परिचय दिया औऱ प्लेटफार्म पर खींचकर यात्री की जान बचाई।

 

 

हालांकि यात्री गंभीर दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। जान बचाने के लिए यात्री ने आरक्षक पारुल यादव की प्रशंसा की। वही यात्री की स्थिति के परीक्षण के बाद उसे उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस कार्य के लिए मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरक्षक के बहादुरी के कार्य की प्रसंशा की और पीठ थपथपा कर शाबाशी भी दी।बहरहाल आरपीएफ आरक्षक पारुल यादव के इस कारनामे की सभी जगह तारीफ की जा रही हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!