29.5 C
Bhopal
Wednesday, October 23, 2024

RRB JE 2024 एप्लीकेशन स्टेटस: आवेदन स्थिति जानने के लिए करें यह क्लिक

Must read

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (CEN सं.03/2024) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक पूरी की थी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके लिए आरआरबी ने आवेदन स्थिति की जानकारी का लिंक सक्रिय कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि उनका फॉर्म स्वीकार किया गया है या नहीं। सुविधा के लिए इस पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस के डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
आरआरबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

1. पोर्टल पर जाएं: सबसे पहले rrbapply.gov.in पर जाएं।
2. लॉगिन करें: वेबसाइट के होम पेज पर मोबाइल नंबर/ई-मेल और पासवर्ड दर्ज करें।
3. फॉर्म की स्थिति चेक करें:अब आप अपने फॉर्म की स्थिति देख सकते हैं।

इसके अलावा, आवेदन की स्थिति अभ्यर्थियों के द्वारा फॉर्म भरते समय रजिस्टर्ड ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी।

परीक्षा तिथि की घोषणा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने परीक्षा तिथि पहले ही घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया गया है, उनके लिए परीक्षा का आयोजन 6 से 13 दिसंबर 2024 तक देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

कब जारी होंगे सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
परीक्षा में भाग लेने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।

एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। प्रवेश पत्र जारी होने पर अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 7951 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!