दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

विदिशा। विदिशा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में RTI कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई ।

 

गुरूवार की देर शाम शहर का व्यस्तम इलाका रामद्वारा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर के अंदर मुखर्जी नगर निवासी 40 वर्षीय रंजीत सोनी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद आरोपी भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

कुछ देर बाद ही एएसपी समीर यादव भी घटनास्थल पर आए, फॉरेंसिक टीम द्वारा तमाम तथ्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं चली हुई गोली को भी बरामद किया गया है। एएसपी समीर यादव ने बताया कि मृतक रंजीत सोनी मुखर्जी नगर का रहने वाला है। वह RTI एक्टिविस्ट के रूप में काम करता था। मौके से तमाम तथ्य जुटाए जा रहे हैं। CCTV फुटेज देखे जाएगें। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!