Saturday, April 19, 2025

ड्राइविंग लायसेंस के लिए अब नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर 

इंदौर। मध्य प्रदेश के हजारों वाहन चालकों को अपने पक्के ड्राइविंग लायसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। विभाग इस काम को अपनी ऑनलाइन सुविधाओं की फेहरिस्त में शामिल करने की तैयारी में जुटा है। राज्य के परिवहन आयुक्त के मुताबिक विभाग जल्द ही पक्के ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के साथ ही इसकी नकल प्रदान करने और इसमें धारक का पता बदलने की ऑनलाइन सुविधा शुरू करेने वाला है। इस सुविधा को शुरू करने से पहले राज्य के लाइसेंसधारी वाहन चालकों की तमाम जानकारी संकलित की जा रही है और यह प्रक्रिया पखवाड़े भर में पूरी होने की उम्मीद है।

बता दें कि परिवहन विभाग ने राज्य में लर्निंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन सुविधा अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू की थी और इसके जरिये अब तक 67,000 लोग घर बैठे परीक्षा उत्तीर्ण कर लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके हैं। विभाग के मुताबित राज्य में हर साल करीब 10 लाख युवाओं को ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!