2 महीने से अंधेरे में बैठे ग्रामीणों का हंगामा: बिजली बहाली की मांग लेकर ऊर्जा मंत्री के बंगले के गेट पर बैठे

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर ग्राम खेरिया पदमपुर के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने पहुंच कर घेराव कर दिया और बिजली समस्या को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 महीने से उनके गांव में बिजली नहीं आई है जिससे उमस भरी गर्मी में ग्रामवासी काफी परेशान हो रहे हैं। गांव में बिजली बहाल कराने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले के बाहर बैठे हुए हैं ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।

दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का बंगला घेर कर बैठे यह ग्रामीण शहर के वार्ड क्रमांक 62 खेरिया पदमपुर गांव के रहने वाले हैं जो अपने गांव में पिछले 2 महीने से बिजली गुल हो जाने से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय उनके बच्चे डेंगू बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं और गांव के बड़े बुजुर्ग गर्मी के कारण तिल तिल मरने को मजबूर है। ऐसे में वह अपनी बिजली समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे हैं ताकि ऊर्जा मंत्री उनकी समस्या को दूर करें।

हालांकि इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खेरिया पदमपुर ग्राम के ग्रामीणों पर करीब साढे 3 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है और उन्हें पहले से ही कहा जा चुका है कि संपूर्ण राशि का 10% बिजली बिल जमा करवा दे तो उनकी बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। लेकिन ग्रामीण इसके विपरीत आरोप लगा रहे हैं कि 10% से ज्यादा राशि जमा कर दी गई है। फिर भी बिजली कंपनी उनके गांव की बिजली शुरू नहीं कर रही है। इसलिए वह आज ऊर्जा मंत्री के बंगले पर पहुंचे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!