G-LDSFEPM48Y

कूनो नेशनल पार्क से चीतों की शिफ्टिंग की बातें अफवाह, DFO ने कही ये बड़ी बात

श्योपुर। श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 24 अप्रैल को उदय नाम के चीते की मौत हो गई, जिसकी वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। एक महीने के अंतराल में कूनो में दो चीतों की मौत हो गई। इन दो चीतों की मौत के बाद चीतों से जुड़ी नई नई अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। चीतों की मौत के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है, जबकि कूनो नेशनल पार्क की योजना में ही ऐसा है कि यहां 20 से ज्यादा एनिमल नहीं रखे जा सकते।

 

 

उसी बात को लेकर श्योपुर कूनो वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। इस पर DFO प्रकाश वर्मा ने बताया कि चीता की मौत का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जैसा कि डॉक्टर की टीम अभी सैंपल लेकर गई हैं रिपोर्ट जब आ जाएगी और जब रिपोर्ट हेडक्वार्टर को प्रस्तुत होगी, उसके बाद पता चलेगा कि किस कारण से उसकी मौत हुई है। प्रारंभिक कारण तो जैसा उन्होंने बताया है वह मीडिया में है लेकिन उसके बाद जो रीजन हो सकते हैं, देखा जाएगा कि ऐसा कोई लक्षण दूसरे एनिमल में नहीं है। वह एनिमल वैसे भी अलग था आइसोलेशन में था तो अभी ऐसी कोई बात नहीं है।

 

 

चीतों की मौत के बाद शिफ्टिंग को लेकर जो बात मीडिया में आ रही है वह योजना में ही है कि यहां पर 20 से ज्यादा एनिमल नहीं रखें। प्रारंभिक स्टेज पर भी 2-4 एनीमल को शिफ्ट करने का प्रावधान था, तो वह बात यह चल रही है कि अगर दूसरी जगह की तैयारियां हो गई हों, तो वहां पर शिफ्ट करने की बात आगे सोची जा सके। अभी तत्काल में इस बीमारी को लेकर के शिफ्टिंग वाली कोई बात नहीं है इस तरह की जो बातें आ रही है वह निराधार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!