G-LDSFEPM48Y

एसबीआई के एटीएम से opt के सहारे निकलेंगे रूपए

देश। आर बी आई ने लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, लोगो के अकाउंट को सुरक्षित रखने की एक नया नियम बनाया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में अब रात में एटीएम से कैश निकलने के वक्त खाते से जुड़े नंबर वाला मोबाइल साथ में रखना होगा। बैंक ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक कैश निकलने के लिए OTP बेस्ड सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। बैंक ने कहा है कि एसबीआई ग्राहक अगर दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालेंगे तो यह सिस्टम लागू नहीं होगा। यानी दूसरे बैंक के एटीएम से कॅश निकलने के लिए पहले की तरह बिना ओटीपी के ही कॅश निकल जायेगा।

आर बी आई में सितम्बर महीने में 12 छुट्टिया निर्धारित की है। इन छुट्टियों की वजह सितम्बर माह में सबसे ज्यादा त्यौहार या प्रशासनिक छुटिया है। ये छुट्टिया कोरोना को देखते हुए भी बताई जा  रही है। इन इन दिन होगी इन कारणों से छुट्टी –

01 सितंबर – सिक्किम में ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

02 सितंबर – श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

06 सितंबर – रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

12 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से इस दिन सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 सितंबर – रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

17 सितंबर – महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

20 सितंबर – रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

23 सितंबर – हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

27 सितंबर – रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

28 सितंबर – सरदार भगत सिंह जयंती के कारण पंजाब में कई बैंकों में अवकाश रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!