दमोह। दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में आने वाले कोरता गांव के शुक्रवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर जहर पी लिया। गंभीर हालत में युवक के परिजन और उसकी भाभी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे भर्ती किया गया है। भाभी वैजयंती ने बताया कि उसके देवर करण और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। इस बात की जानकारी करण की सास को हो गई।
सास ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने करण को थाने बुलाया और कुछ देर बिठाने के बाद वापस छोड़ दिया। घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। रात में दुखी होकर देवर ने जाने कब जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उनके पति घर पहुंचे और करण को उठाने का प्रयास किया, तो उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है, इसलिए रात में ही अस्पताल लेकर आ गए। फिलहाल युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है।
Recent Comments