ग्वालियर। ग्वालियर में बीमारी से परेशान चल रहे SAF जवान ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना कंपू स्थित 14वीं बटालियन की है। घटना का पता सुबह उस समय चला, जब पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया है। मृतक के परिजन नोएडा यूपी से ग्वालियर के लिए निकल गए हैं। जवान बीमारी से परेशान था। शराब की लत भी थी। इन्हीं दो कारणों से उसने यह कदम उठाया है। ऐसा पुलिस मानकर चल रही है।
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के 14वीं बटालियन के लाइन नंबर-96 स्थित 24 नंबर क्वार्टर में रहने वाला रामनाथ उइके पुत्र जनक सिंह उइके ने शनिवार रात अपने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला जब पास ही रहने वाला एक परिचित उनसे मिलने आया। अंदर पहुंचे तो कमरे में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर रामनाथ का शव फांसी पर लटका हुआ था। उन्होंने उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि जवान की मौत हो चुकी है। तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह काफी समय से लिवर की बीमारी से परेशान चल रहे थे और उन्हें इलाज से फायदा नहीं मिल रहा था।
पुलिस को लोगों से पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था और उस पर कुछ लोगों का कर्जा भी था। कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे अब पुलिस परिजनों के बयान लेगी, जिससे पता चल सके कि सुसाइड की असल वजह क्या है। कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव एक एसएएफ जवान ने फांसी लगाकर जान दी है, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।