18.4 C
Bhopal
Wednesday, December 11, 2024

सागर लापता ऑटो ड्राइवर की हत्या कर, दफनाई लाश

Must read

सागर। सागर में चार दिनों से लापता ऑटो रिक्शा ड्राइवर का शव मंगलगिरी के पहाड़ पर दफन मिला। आरोपितों ने हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया था। इस मामले में मंगलवार को ऑटो ड्राइवर की बहन ने कलेक्टर से लापता भाई को खोजने की गुहार लगाई थी।

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। संदेही की निशानदेही पर मंगलगिरी में रात में ही पुलिस ने जाकर मौके पर देखा। जहां जमीन में गड़े हुए शव की जानकारी लगी।

बुधवार सुबह जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी लगी वैसे ही बड़ी संख्या में वक के स्वजन और परिचित लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपितों ने युवक की हत्या कर उसके शव को जमीन में करीब 1 फीट अंदर गाड़ दिया और उसके ऊपर पत्थर रख दिया।

सात दिसंबर से लापता था युवक
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक काकागंज निवासी ऋषि अहिरवार सात दिसंबर से लापता था। ऋषि की कोई जानकारी न मिलने के बाद परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बालाजी इलाके में उसका ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हालत में मिला था।

एक साल पहले किसी ने कटर से हमला किया था
उसकी बहन कंचन ने बताया कि 1 साल पहले किसी ने उसके भाई के ऊपर कटर से भी हमला किया था। एक हफ्ते पहले ऋषि के साथ किसी ने मारपीट भी की थी। कंचन ने बताया की गुमशुदगी की रिपोर्ट मोती नगर थाने में भी दर्ज कराई है, लेकिन उसके भाई का कुछ पता नहीं चला था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है। युवक के शव को खोद कर निकाला जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!