ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने रविवार को मीडिया से चर्चा करते आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई अदाणी पर सवाल उठाने पर की गई है। उनका कहना है कि यह मामला 2019 का है। फरियादी ने इस पर स्टे पर लेते हुये कहा था कि अब वह इस मामले में आगे लड़ना नहीं चाहता है। किंतु अचानक स्टे वैकेट होता है, और कार्रवाई की जाती है। यह कार्रवाई इसलिये की गई है कि क्योंकि राहुल गांधी ने अदाणी ग्रूप पर 20 हजार करोड़ रुपये की राशि कहां से आईं। इसके साथ ही आम नागरिकों का 10 लाख रुपये शेयर मार्केट में डूबने पर सवाल भी उठाये थे।
दिग्विजय सिंह ने नया खुलासा किया कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि विदेशों में जमा काला धन वापस लायेगी। अब तक सरकार नहीं बताया कि कितना धन वापस आया। जबकि इसके लिये कमेटी भी बनी थी। यह धन तो वापस नहीं आया किंतु 2021में 30 हजार करोड़ काला धन जमा हुआ है। यह धन किसका है, इसका खुलासा होना चाहिये।
दिग्विजय सिंह ने नया खुलासा किया कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि विदेशों में जमा काला धन वापस लायेगी। अब तक सरकार नहीं बताया कि कितना धन वापस आया। जबकि इसके लिये कमेटी भी बनी थी। यह धन तो वापस नहीं आया किंतु 2021में 30 हजार करोड़ काला धन जमा हुआ है। यह धन किसका है, इसका खुलासा होना चाहिये।