रतलाम। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियाँ तैयारियों में जुट गई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में है। यही वजह है कि कांग्रेस भाजपा की परंपरागत सीटों पर कुछ महीने पहले ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी । कांग्रेस के बड़े नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज रतलाम में मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का सर्वे और एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है और प्रदेश की उन सीटों को चिन्हित कर लिया गया है जहां भाजपा पिछले 4 से 5 चुनाव में लगातार जीतती की आ रही है। उन सीटों पर कांग्रेस इस बार कुछ महीने पहले ही दांव आजमाएगी।
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा कि पार्टी इस बार पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी , अधिकांश सीटों पर स्थानीय उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रदेश में इतने ज्यादा मार्जिन से सीटें जीतेगी की खरीद-फरोख्त की गुंजाइश ही नही रहेगी। कांग्रेस आगामी दिनों में इंदौर या भोपाल में महिला कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन करने जा रही है जिसमें प्रियंका गांधी शामिल होगी।