الرئيسية एमपी समाचार MP में बयानबाजी का तूफान: कैलाश विजयवर्गीय के मच्छर-खटमल टिप्पणी पर सज्जन...

MP में बयानबाजी का तूफान: कैलाश विजयवर्गीय के मच्छर-खटमल टिप्पणी पर सज्जन वर्मा का पलटवार

 

इंदौर। मध्य प्रदेश की राजनीति में हाल ही में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं की तुलना मच्छर और खटमल से की थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं को मच्छर और खटमल से जोड़ते हुए कहा कि ये नेताओं की नींद उड़ा रहे हैं। इस बयान पर पलटवार करते हुए सज्जन वर्मा ने हिंदी फिल्म ‘क्रांतिवीर’ के एक मशहूर डायलॉग का हवाला देते हुए कहा, “कैलाश बाबू… एक मच्छर आदमी को ‘हिजड़ा’ बना देता है।” उन्होंने विजयवर्गीय के बयान को उनकी उम्र और दंभ का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सब उनके राजनीतिक अनुभव की एक विशेष अवस्था का परिणाम है।

इसके साथ ही वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कहा, “कोरोना के बाद हम सब एक नई जिंदगी जी रहे हैं, और कैलाश बाबू इस नई स्थिति को समझने में असमर्थ हैं। उनकी बयानबाजी उनकी उम्र और दंभ की पहचान है।”

इसके अलावा, वर्मा ने गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान का भी समर्थन किया, जो हाल ही में विवादित रहा था। वर्मा के अनुसार, इन बयानों ने राजनीति में एक नई दिशा और दृष्टिकोण को दर्शाया है।

मध्यप्रदेश की राजनीतिक माहौल में इस ताज़ा विवाद ने फिर से एक बार राजनीतिक बयानबाजी और व्यक्तिगत टिप्पणियों को लेकर नई बहस को जन्म दिया है। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का आगामी राजनीतिक घटनाक्रम पर क्या असर पड़ता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version