नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद देश में आज से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और फिलहाल भारत में इसके दो वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूल के दोनों वेरिएंट S1 और S1 Pro की खरीदी आज से की जा सकेगी। ओला के पहले ई-स्कूटर की बुकिंग जुलाई से शुरू हो गई है, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक की पहले 24 घंटे में ही करीब 1 लाख बुकिंग हो गई थी। फिलहाल कम्पनी ने यह नहीं बताया है कि अभी तक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कितनी यूनिट की बिक्री हो चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर के दो वेरिएंट्स – एस1 और हाई-एंड एस1 प्रो लॉन्च किए हैं। ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपए है। वहीं एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए है।
गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट की ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं। इसके मायने यह है कि जिस राज्य में आप ई-स्कूटर खरीदते हैं। उसके आधार पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी बदल सकती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को डीलर के जरिए नहीं खरीदा जा सकेगा। इसे सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदा जा सकेगा। खरीदारों को इसकी बुकिंग के लिए सिर्फ 499 रुपए की टोकन राशि देनी होगी। आज 8 सितंबर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदा जा सकता है। इसके बाद ग्राहक का नंबर आने पर कंपनी डिलीवरी की जानकारी देगी।