रेत माफियाओं ने तहसीलदार के साथ की मारपीट

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के रेंझा घाट पर रेत माफियाओं और उनके गुर्गों ने बदरवास तहसीलदार के साथ मारपीट करते हुए उन पर पथराव कर दिया। तहसीलदार सिंध नदी किनारे रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

 

बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव काे सूचना मिली थी कि रेंझा घाट पर कुछ लोग सिंध नदी में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इस सूचना पर वह अपने दूसरे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें कुछ लोग रेत का उत्खनन करते हुए मिले। तहसीलदार की गाड़ी को देख अवैध उत्खननकर्ता ट्रेक्टर लेकर भागने लगे। ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे तहसीलदार ने भी अपनी गाड़ी से दौड़ा दी। कुछ दूर जाकर ट्रेक्टर-ट्रॉली को रूकवाकर रायल्टी मांगी।

 

ट्रेक्टर में सवार भरत यादव, भूरा यादव, गोलू यादव, खैरा यादव, मन्नार सिंह यादव निवासीगण रेंझा घाट लोकेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी म्याना ने तहसीलदार की मारपीट कर दी। स्टाफ ने बीच बचाव करने पर तहसीलदार के ड्राइवर सुनील प्रजापति की मारपीट कर दी। तहसीलदार के वाहन पर पत्थरबाजी करते हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। पुलिस ने तहसीलदार प्रदीप भार्गव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!