Home एमपी समाचार मां बनीं सपना चौधरी बेटे को दिया जन्म

मां बनीं सपना चौधरी बेटे को दिया जन्म

गायिका सपना चौधरी (Sapna choudhary) के मां बनने की खबर से उनकी शादी पर पड़ा रहस्य का पर्दा भी हट गया है। उनके पति ने ही सोशल मीडिया पर सपना के मां बनने की जानकारी दी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में हरियाणा के सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी कर ली थी। उनके पति वीर साहू ने फेसबुक लाइव के जरिए उन लोगों करारा जवाब दिया, जो उनकी शादी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

जनवरी में की थी शादी

तेरी आंख्या का यो काजल गाने से दुनियाभर में पॉप्युलर हुईं सपना (Sapna choudhary) को तमाम लोग बधाइयां दे रहे हैं। बता दें, इसी साल जनवरी में सपना ने कोर्ट मैरेज की थी। अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया यों नहीं गया। इस पर भी वीर साहू ने अपना रिऐशन दिया। उन्होंने कहा, हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को या ऐतराज है मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में या चल रहा है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version