G-LDSFEPM48Y

महाकाल के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, भक्ति में लीन नजर आईं अभिनेत्री

उज्जैन।उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं इस दौरान नंदी हॉल में वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित संजय गुरु ने बताया, सारा अली खान बाबा महाकाल की भक्त हैं वह समय मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन करने आती रहती हैं। आज सुबह भी वे भस्मआरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया, जिसके बाद वह नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं।

 

भस्मआरती के बाद अभिनेत्री सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं। जहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया, जिसके बाद वे महाकाल मंदिर में प्रातः सात बजे होने वाली आरती में भी शामिल रही। बताया जाता है कि इंदौर से 11:30 बजे उनकी फ्लाइट है, जिससे वे रवाना होंगी।

महाकाल दर्शन के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान ने मीडिया से तो कोई चर्चा नहीं की लेकिन वह पंडित संजय पुजारी से यह कहते जरूर नजर आई कि मुझे 11:30 वाली फ्लाइट की कोई चिंता नहीं है। मेरी इच्छा है कि भस्मआरती के साथ ही में मंदिर में प्रातः सात बजे होने वाली आरती और 10:30 होने वाली आरती में भी में शामिल रहूं। अभिनेत्री सारा अली खान भस्मआरती और शाम सात बजे होने वाली आरती में तो सम्मिलित रहीं, लेकिन लगभग 7.30 पर वे इंदौर के लिए रवाना हो गई थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!