29.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

साड़ी का शोरूम आग में हुआ तब्दील, लाखों रुपए की साड़ियां जलकर हुई खाक

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर के नया बाजार में कांतानाथ एवं अंबे ट्रेडर्स नाम की साड़ी दुकान में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखी लाखों रुपए की साड़ियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना चौकीदार ने फायर ब्रिगेड, पुलिस और दुकान के मालिक को दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दुकान के ताले तोड़कर दो फायर बिग्रेड पानी की फायर कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इस प्रतिष्ठान के संचालक दिनेश बांदिल ने जब दुकान का दृश्य देखा तो उनकी तबियत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल ही परिवार के लोग एक निजी अस्पताल ले गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

 

शहर के नया बाजार में दिनेश बांदिल की साड़ियों की दुकान है। उनका काम थोक का है, इसलिए दुकान और गोदाम एक दूसरे से लगे हैं। अभी सहालग के चलते दुकान में कुछ दिन पहले ही लाखों रुपए का सामान भरा हुआ था। घटना कुछ इस प्रकार है कि बुधवार सुबह 6 बजे के लगभग दुकान के बाहर चौकीदार बैठा हुआ था। उसे दुकान के शटर से धुंआ निकलता हुआ दिखा। यह देखकर वह समझ गया कि अंदर कहीं आग लगी है। उसने तत्काल ही दमकल दस्ता, थाना पुलिस व दुकान के मालिक दिनेश बांदिल को सूचना दी। करीब 15 मिनट में फायर बिग्रेट की टीम दो फायर बिग्रेट के साथ स्पॉट पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दुकान के जैसे ही ताले तोड़े तब तक अंदर आग चारो तरफ फैल चुकी थी। आग की लपटों के बीच फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी फेंकना शुरू किया। भीषण आग को देखते हुए एक गाड़ी को और भी बुला लिया गया था। दोनों गाड़ियों ने ताबड़तोड़ पानी फेंका तब जाकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

नया बाजार अंबे ट्रेडर्स पर थोक और खेरिज में साडियों की बिक्री होती थी। ग्राउंड फ्लोर ओर फर्स्ट फ्लोर पर साड़ियां भरी पड़ी थीं। यही कारण था कि आग और तेजी से दुकान में फैली। जिसको रोक पाना किसी के बस में नहीं था। सहालग के चलते पिछले सप्ताह की बड़ा स्टॉक मंगाया था वह भी अभी दुकान में ही रखा था।फायर बिग्रेड अधिकारी विवेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 6:00 बजे फोन पर एक साड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंचाई थी लेकिन आग ज्यादा थी इसलिए दूसरी गाड़ी को यहां से रवाना किया था। दो फायर बिग्रेड की मदद से तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। इस आग में दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!