ब्रह्मास्त्र फिल्म बायकॉट पर लोगों से सौरभ गुर्जर ने की ये अपील

ग्वालियर। शुक्रवार के दिन बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है इस फिल्म में विलेन का लीड रोल कर रहे सौरभ गुर्जर ने एक संदेश जारी किया है,यह संदेश उन लोगो के लिए है जो इस फ़िल्म का बायकॉट कर रहे है,सौरभ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत डबरा तहसील के रहने वाले हैं,ऐसे में इस बॉयकॉट को लेकर उन्होंने अपना वीडियो जारी कर बात कही है।

 

अभिनेता सौरभ गुर्जर ने 1 मिनट 38 सेकंड के वीडियो के जरिए ब्रह्मास्त्र फिल्म का विरोध करने वाले लोगों से अपने दिल की बात कही है अभिनेता सौरभ का कहना है कि वह मध्य प्रदेश के एक छोटे शहर डबरा के रहने वाले हैं देश ने उन्हें जो हिम्मत दी उसके चलते आज वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर बन चुके हैं महाभारत सीरियल में उनके भीम के रोल को भी लोगो का खूब प्यार मिला है। लेकिन ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके लिए कहना चाहूंगा कि वह जो विरोध कर रहे हैं वह उनका अधिकार हैं यदि अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ा कोई विषय है तो उसका विरोध करने का भी लोगों को अधिकार है लेकिन मेरा उन सभी लोगों से यह भी निवेदन है कि पहले वह एक बार फिल्म जरूर देखें, फिल्म को देखने के बाद यदि उन्हें लगता है कि इस फिल्म का विरोध करना चाहिए तो जरूर विरोध करें, लेकिन फिल्म को बिना देखे उसका विरोध करना यह गलत होता है, सौरभ का यह भी कहना है कि यदि किसी व्यक्ति विशेष से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो उस व्यक्ति के कारण दो हजार से ज्यादा लोगों की वह टीम जिसने दिन रात मेहनत करके इस फिल्म को तैयार किया है हम उन्हें सजा नहीं दे सकते हैं, इसलिए मेरा निवेदन है मेरे मध्यप्रदेश के लोगों से देश के लोगों से कि फिल्म जरूर देखें।

 

 

आपको बतादें कि 37 साल का सौरभ गुर्जर ग्वालियर जिले के डबरा शहर का रहने वाला है। सौरभ की स्कूली पढ़ाई डबरा में हुई है,वहीं कॉलेज की पढ़ाई ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से की है। सौरभ कॉलेज लाइफ में किक बॉक्सिंग मे नेशनल चैम्पियन रहे है, सौरभ बचपन से WWE रेसलिंग का दीवाना था, वो खुद एक रेसलर बनना चाहता था, लिहाज़ा अपने सपने को पूरा करने सौरभ माया नगरी मुंबई चला गया। मुंबई में WWE के लिए अपना फीज़ीक बनाने लगा। सौरभ के विशालकाय शरीर को देखते हुए रियलिटी शो में सिलेक्शन हो गया। यहां से उनको सीरियल में काम करने का मौका मिला। साल 2013-14 मे सौरभ ने महाभारत में भीम का किरदार निभाया। तो 2016-17 में संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण का रोल किया है। WWE में सिलेक्शन होने के बाद सौरभ को सुपर हीरो पर आधारित हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में मेन विलन को रोल मिला। ब्रहमास्त्र में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ही सौरभ विलन के रुप में काम किया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!