नई दिल्ली। एसबीआई(SBI) ने अपने अकाउंट होल्डर्स को धोखाधड़ी से बचने के लिए अलर्ट किया है। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए सूचना दी है कि ग्राहक अपनी निजी जानकारियों को बेवजह किसी के साथ भी साझा करने से बचें। एसबीआई ने इस ट्वीट में कुल सात जानकारियों को शेयर न करने की सलाह दी है।
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि ग्राहक अपनी पैन कार्ड की जानकारियां, आईएनबी क्रेडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ साझा न करें।
ये भी पढ़े : लव-सेक्स और धोखा, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया,
एसबीआई के मुताबिक अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो तुरंत इसकी जानकारी साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में इसकी जानकारी दें। इसके लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़े : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी, होगी कार्रवाई
एसबीआई के अनुसार इस लिंक https://cybercrime.gov.in पर विजिट कर रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब बैंक ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहा हो। इससे पहले भी कई मौकों पर बैंक द्वारा इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते रहे हैं।।
ये भी पढ़े : “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप