भोपालः मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है. जिसमें प्रदेश के 20 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक में संचालित हो रहे 5760 स्कूलों को बंद किया जाएगा. इसके निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से संबंधित जिलों को जारी कर दिए गए हैं|
दरअसल, इन सभी आदिवासी ब्लॉकों में अब तक 150 मीटर की परिधि में प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल संचालित किए जाते थे. लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि 150 मीटर की परिधि में अब केवल एक ही स्कूल संचालित किया जाएगा. जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक की क्लासे एक ही स्कूल में संचालित किए जाएंगे. जिससे स्कूल शिक्षा विभाग पर बोझ कम होगा|
दरअसल, इन आदिवासी ब्लॉकों में कई स्कूल बेहद ग्रामीण क्षेत्रों में थे. जहां शिक्षकों को हर दिन जाने में परेशानी होती थी. जबकि यहां छात्रों की संख्या भी ज्यादा नहीं रहती थी. इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है कि 150 मीटर की परिधि में एक ही स्कूल संचालित होने से टीचरों को भी परेशानी नहीं होगी जबकि छात्रों को भी बार-बार स्कूल नहीं बदलना पड़ेगा|
स्कूल शिक्षा विभाग के 20 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक में अब तक 10506 संचालित हो रहे थे. लेकिन अब ताजा फैसले के तहत 5760 बंद होने के बाद अब इन क्षेत्रों में 4746 ही स्कूल संचालित किए जाएंगे. ये सभी स्कूल हॉयरसेकेंडरी स्कूल होंगे. जिसमें 1 से 12वीं तक की क्लासें एक ही शाला परिसर में लगेगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने यह निर्देश संबंधित जिलों को भेज दिया है|