الرئيسية प्रदेश स्कूल शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने की आत्महत्या

स्कूल शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने की आत्महत्या

शाजापुर। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने मंगलवार को अपने ससुराल ग्राम पोचानेर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम माैके पर पहुंची और देर रात तक जांच जारी है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा।

मंगलवार को मंत्री परमार भोपाल में थे, घटना की जानकारी लगने वह भी ग्राम पोचानेर पहुंचे। अवंतिपुर बड़ोदिया थाना टीआई प्रदीप बाल्टर और तिलावद चाैकी एसआई इनिम टोप्पो ने बताया कि ग्राम पोचानेर निवासी सविता पत्नी देवराज परमार उम्र करीब 22 साल का शव उसके घर में मिला है।

शुरूआती जांच में प्रतीत होता है कि फांसी लगने से मृत्यु हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम व पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है। टीआई बाल्टर ने बताया कि सविता जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम हड़लाय की रहने वाली है। वह एक दिन पहले ही अपने मायके से पोचानेर आई थी। उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version