G-LDSFEPM48Y

स्‍कूल शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश के स्‍कूलों में पढ़ाया जाएगा वीर सावरकर का पाठ 

भोपाल। प्रदेश के शासकीय स्‍कूलों में अब बच्‍चों को स्‍वाधीनता सेनानी वीर सावरकर के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए स्‍कूली पाठ्यक्रम में वीर सावरकर के अध्‍याय को शामिल किया जाएगा। इसके साथ-साथ बच्‍चे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के बारे में भी पढ़ेंगे। स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदरसिंह परमार ने इसकी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि वीर सावरकर पहले लेखक थे, जिन्होंने 1857 के आंदोलन को ‘स्वतंत्रता संग्राम’ कहा था। भारत की आज़ादी में उनका अपूरणीय योगदान है और इसलिए उनको सम्मान मिलना चाहिए। दुर्भाग्य से कांग्रेस ने भारत के सच्चे क्रांतिकारियों के बारे में नहीं पढ़ाया। विदेशी आक्रांताओं को महान लिखा गया। हम सच्चे नायकों की जीवनियां शामिल करेंगे और नए पाठ्यक्रम में वीर सावरकर, भगवद्गीता संदेश, भगवान परशुराम, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और अन्य शामिल होंगे।

 

स्‍कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। भोपाल (मध्‍य) क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (भाजपा) सावरकर को स्‍कूल पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहते हैं। सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उन्हें पाठ्यक्रम में शामिल करना स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!