भोपाल :- निजी स्कूलों को लेकर अभिभावकों में शिकायतें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों की आईडी लॉक करने का है। स्कूल प्रबंधन ऐसे बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से वंचित कर रहा है। दूसरी तरफ अभिभावकों का कहना है फीस का मामला जबलपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद स्कूल वाले शिक्षण शुल्क के साथ-साथ कप्यूटर व स्मार्ट लास की फीस भी मांग रहे हैं। यहां तक कि कई स्कूल बस फीस की भी मांग कर रहे हैं। इसके विरोध में राजधानी के कोलार स्थित डीपीएस स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन भी किया। अभिभावकों का कहना है कि वे सीएम हेल्पलाइन, कलेटर, जिला शिक्षा अधिकारी के पास भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अभी हाल ही में चार दिन पहले कलेटर अविनाश लवानिया ने बैठक लेकर को निर्देश दिए थे कि फीस जमा नहीं करने के कारण किसी भी बच्चे की पढ़ाई नहीं रुके।
1500 विद्यार्थियों की आईडी लॉक
बताया जाता है कि कोलार के उक्त स्कूल ने 1500 से अधिक विद्यार्थियों की आईडी लॉक कर उन्हें ऑनलाइन कक्षा से बाहर कर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि एडवांस वार्षिक शुल्क जमा है, जिसका समायोजन अब तक स्कूल प्रबंधन ने नहीं किया है। फिर बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से बाहर