बालाघाट। रामपायली थाना के ग्राम कोथुरना में सोमवार को सुबह 10 बजे स्कूल जा रही एक साइकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।हादसे में छात्रा की मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलवाने की मांग को लेकर साढ़े 10 बजे से सड़क पर शव व दोनों ओर लकड़ी रखकर मार्ग बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोमवार को काजल बिसेन रोज की तरह स्कूल जा रही थी। तभी खैरी से डोके ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्रा को टक्कर मार दी।प्रदर्शनकारियाें का कहना है कि जब तक मौके पर ट्रैक्टर मालिक नहीं आ जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
ग्राम कोथुरना निवासी काजल पिता संजय बिसेन 16 वर्ष कक्षा 11वीं की छात्रा थी।वह रोज की तरह रामपायली स्कूल जाने निकली थी।साइकिल से गांव के नवनिर्वाचित सरपंच के मकान पहुंची थी कि खैरी से डोके ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। घटना जानकारी मिलने पर वारासिवनी, रामपायली व खैरलांजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है। पुलिस ने वाहन को हिरासत में ले लिया है।
ग्राम कोथुरना में ट्रैक्टर की टक्कर से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की बात को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर रामपायली, खैरलांजी व वारासिवनी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।- कैलाश सोलंकी, थाना प्रभारी वारासिवनी