भोपाल।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को देखते हुए भेल क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। सेंट जेवियर्स, सागर पब्लिक स्कूल और बिलाबॉन्ग के साथ ही भेल प्रबंधन के स्कूलों विक्रम व जवाहर स्कूल में भी अवकाश रहेगा। वहीं, सेंट जोसफ को-एड प्रबंधन ने सुबह 9:30 बजे तक ही स्कूल लगाने का निर्णय लिया है।
इस बारे में स्कूलों के प्रबंधन ने अभिभावकों को भी सूचित कर दिया है। इनके अलावा कार्मल कॉन्वेंट ने शुक्रवार की छुट्टी घोषित करते हुए इस दिन होने वाली परीक्षा को आगे बढ़ा दिया है। उधर, आनंद नगर में स्थित कुछ स्कूलों में भी छुट्टी रखे जाने की जानकारी है। जबकि इस बारे में डीईओ या स्कूल शिक्षा विभाग से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल की छुट्टी सुबह 10 बजे हो जाएगी, ताकि बच्चों को घर लौटने में परेशानी न हो। वहीं, अरेरा कॉलोनी, होशंगाबाद रोड स्थित कुछ स्कूलों ने भी सुबह 9:30 बजे तक ही स्कूल लगाने का निर्णय लिया है।
कश्मीरी पंडित समाज भोपाल की ओर से भी अमित शाह का स्वागत किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष कंवल पंडिता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए हुए फैसले ऐतिहासिक हैं। कश्मीर से धारा 370 से हटाकर कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने की पहल के लिए आभार स्वरूप समाज की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसी तरह अल्पसंख्यक मोर्चा और महिला मोर्चा को भी स्वागत मंच दिए गए हैं। मोर्चा की महिला कार्यकर्ता बुरके में रहेंगी।
Recent Comments