ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद ग्वालियर शहर में 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके तहत जिला प्रशासन के आदेश पर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बाकी सब कुछ बंद किया गया है। लेकिन इन सबके बीच एक स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें लॉकडाउन के दिन यानी आज शनिवार को सुबह बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी जान को जोखिम में डाला गया। जैसे ही मीडिया को स्कूल प्रबंधन के इस मनमानी रवैया की जानकारी लगी, वैसे ही स्कूल प्रबंधन ने धीरे धीरे स्कूल से बच्चों को घर के लिए निकालना शुरू कर दिया।