जबलपुर | फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी की खबरें तो आपने अब तक बहुत सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन जबलपुर में एक स्कूल संचालक ऐसा भी है जो एक अभिभावक को स्कूल बुलवाकर गन पॉइंट पर उसे जान से मारने की धमकी तक दे चुका है |
शहर के जाने-माने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. कोविड-19 के दौर में स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस में नौनिहालों के बीच सिगरेट के कश लगाते हुए अखिलेश मेबन देखे जा चुके हैं. इस बार वह एक अभिभावक को बंद कमरे में बुलवाकर गनमैन द्वारा जान से मारने की धमकी और गाली गलौज देने के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन, इस बार उनकी यह करतूत उन पर ही भारी पड़ गई, क्योंकि पुलिस ने अभिभावक की शिकायत पर उनके खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है|
Recent Comments