21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

स्कूल टीचर ने हेंडराइटिंग खराब होने को लेकर नौवीं क्लास के बच्चे को बेरहमी से पीटा

Must read

सीहोर। एक मासूम छात्र के साथ निजी स्कूल में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। हेंडराइटिंग खराब होने व होमवर्क नहीं करने की बात को लेकर महिला प्राचार्य द्वारा तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक नौ वर्षीय बालक को बेरहमी से पीटा गया। इससेे बालक के शरीर में कई जगह चोट के निशान उभर आए। इस पूरे मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

 

मामला इछावर रोड स्थित ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस का है। जहां पर कक्षा तीन में अध्यनरत 9 वर्षीय छात्र अयान रिजवान के साथ शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्य मोनिका शेखावत द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। छात्र के पिता रिजवान खान ने बताया कि स्कूल से आकर उसका बेटा रोने लगा। पूछने पर उसने बताया कि मेरी हैंडराइटिंग खराब है और कापी पूर्ण नहीं हुई, इसलिए स्कूल के प्राचार्य ने बेंत से मुझे पीटा। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में थाना कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिला प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

 

एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ स्कूल ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस में एक शिक्षिका द्वारा पांच अगस्त को कक्षा तीसरी के मासूम छात्र आयान रिजवान की डण्डे से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है। इस मासूम छात्र के शरीर पर लगे घाव बता रहे हैं कि उस पर क्या बीती होगी। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं भी इस दर्दनाक घटना से डरे-सहमे हैं। जिसने भी यह क्रूर्रता देखी उसका दिल दहल गया। हमारी मांग है कि विद्यालय व आरोपित शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई की जाए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!